Saturday , January 4 2025
Home / MainSlide / आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ ली

आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ ली

रायपुर 15 अगस्त।मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राजभवन में एक सादगी पूर्ण कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रभार के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में पद की शपथ ली।

उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने उन्हें शपथ दिलाई। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने हिंदी में तथा ईश्वर के नाम पर शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

समारोह में राज्यपाल श्रीमती पटेल के परिजन, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।प्रदेश के मुख्य सचिव अजय सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति पत्र का श्री अजय सिंह ने वाचन किया।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री ए. एन. उपाध्याय, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, सचिव श्री सुबोध सिंह, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री नीलमचन्द सांखला, राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, सचिव सामान्य प्रशासन सुश्री रीता शांडिल्य, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विक्रम सिसोदिया, संचालक जनसंपर्क श्री चन्द्रकांत उइके, विधि सलाहकार श्री एन. के. चन्द्रवंशी एवं उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे।