Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर में डीएसपी आतंकी के साथ गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में डीएसपी आतंकी के साथ गिरफ्तार

श्रीनगर 12 जनवरी।जम्मू कश्मीर पुलिस ने सिपाही से आतंकी बने एक हिजबुल कमांडर के साथ ही पुलिस के पुलिस उफाधीक्षक को गिरफ्तार किया है।

कश्‍मीर मंडल के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के सिपाही से हिजबुल कमांडर बने नवीद बाबू और एक पुलिस उपाधीक्षक की गिरफ्तारी की भी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार पुलिस उपाधीक्षक देविन्‍दर सिंह और आतंकवादियों के बीच सांठगांठ की जांच की जा रही है। देविन्‍दर सिंह के खिलाफ कुलगाम जिले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

उन्होने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान उपाधीक्षक के श्रीनगर स्थित आवास से एक ए.के.-47 राइफल और कुछ ग्रेनेड बरामद किए गए थे।श्री कुमार ने बताया कि नावीद 17 मामलों में संलिप्‍त था।