Wednesday , September 17 2025

उत्तर प्रदेश ने एयर पिस्टल की मिकस्ड टीम इवेंट का स्वर्ण पदक जीता

गुवाहाटी 18 जनवरी।तीसरे “खेलो इंडिया” युवा खेलों में उत्‍तर प्रदेश ने अंडर-21 की श्रेणी में 10 मीटर एयर पिस्‍टल की मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट का स्‍वर्ण पदक जीत लिया है।

निशानेबाजी में देवांशी धामा और श्रवण कुमार ने उत्‍तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्‍व किया। दिल्‍ली को रजत पदक मिला।महाराष्ट्र 42 स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर है। हरियाणा 36 स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर है।

वेटलिफ्टिंग में 55 किलो में जूनियर वर्ग में महाराष्‍ट्र की अनन्‍या ने 164 किलो का वजन उठाते हुए खिताब जीता। वहीं जूनियर वर्ग में राजस्‍थान की बोनी ने 159 किलो के साथ स्‍वर्ण पदक अपने नाम किया।