नई दिल्ली 28 फरवरी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों को संबोधित करेंगे।
पार्टी के मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता भी दिन भर की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में सरकार की गरीब समर्थक नीतियों और समाज के कमजोर वर्गों की सहायता के उपायों की समीक्षा की जाएगी।
उन्होने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों और कार्यक्रमों से निर्धन वर्ग, किसानों,दलितों, जनजाति समुदाय, युवा और महिलाओं को अधिकतम लाभ उपलब्ध कराने के उपायों पर विचार-विमर्श होगा।