जम्मू 18 जनवरी।राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने जम्मू कश्मीर में हाल में तीन आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार किए गए पुलिस उपाधीक्षक देविन्दर सिंह से संबंधित मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है।
जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि उसे दक्षिण कश्मीर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर क़ाज़ीगुंड के निकट कार में इन आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार किया गया।उसके पास हथियार और गोलाबारूद भी मिला है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दायर किया है।
देविन्दर सिंह को पिछले सप्ताह तीन आतंकवादियों को घाटी से बाहर ले जाते समय गिरफ्तार किया गया था।