Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / पैराडाइज़ पेपर्स मामलों की जांच करेगा बहु एजेंसी समूह

पैराडाइज़ पेपर्स मामलों की जांच करेगा बहु एजेंसी समूह

नई दिल्ली 07 नवम्बर।केन्द्र सरकार ने पैराडाइज़ पेपर्स मामलों की बहु एजेंसी समूह से जांच कराने का आदेश दिया है।यह समूह पनामा पेपर लीक मामले की भी जांच कर रहा है।केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के प्रमुख की अध्यक्षता वाले इस समूह में प्रवर्तन निदेशालय, रिजर्व बैंक और वित्तीय खुफिया इकाई के प्रतिनिधि होंगे।

बोर्ड ने एक वक्तव्य में बताया कि आयकर विभाग को तुरंत कार्रवाई के लिए इस मामले में सामने आए तथ्यों पर नजर रखने को कहा गया है। अब तक मीडिया में केवल कुछ भारतीयों के नाम आए हैं और नवीनतम जानकारी का पूरा ब्यौरा लिया जाना है। जैसे ही और जानकारी मिलती है तुरंत कार्रवाई की जाएगी।बोर्ड ने कहा कि विदेशी कंपनियों से जुड़े कई मामलों में तेज़ी से जांच चल रही है।

पैराडाइज पेपर्स में जिन 180 देशों की कंपनियों के नाम आए हैं उनमें नामों की संख्या के आधार पर भारत 19वें स्थान पर है। इस सूची में 714 भारतीय कंपनियों और व्यक्तियों के नाम हैं।