Friday , September 19 2025

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो का दबदबा बरकरार: ट्राई

रायपुर 21 जनवरी। टेलीकॉम रेगुलेटर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नवंबर (2019) महीने के मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सर्किल में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 29.3 लाख घटकर 7.46 करोड़ हो गई है। अक्टूबर में इनकी संख्या 7.75 करोड़ थी।

ट्राई के मुताबिक मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो 2.83 करोड़ ग्राहकों के साथ पहले स्थान पर है। रिलायंस जियो ने नवंबर महीने में 3.7 लाख ग्राहक जोड़े हैं।

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन आइडिया को 25.6 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ है। वोडाफोन आइडिया के 2.49 करोड़ ग्राहक हैं। नवंबर में एयरटेल के 1.49 करोड़ और बीएसएनएल के 63.4 लाख ग्राहक हैं।

मध्यप्रदेश के टेलीकॉम बाजार में जियो की 38 फीसदी, वोडाफोन आइडिया की 33.5 फीसदी, एयरटेल की 20 फीसदी और बीएसएनएल की 9.2 फीसदी हिस्सेदारी है। अब रिलायंस जियो मप्र-छग में रेवेन्यू मार्केट शेयर और कस्टमर मार्केट शेयर के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गई है।