रायपुर 15मई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज वरिष्ठ पत्रकार स्व.श्री गोविंद लाल वोरा के निवास पर जाकर परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की।
डा.सिंह ने राजधानी के चौबे कॉलोनी स्थित निवास जाकर स्वर्गीय श्री वोरा के बड़े भाई और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोती लाल वोरा और उनके परिजनों से मुलाकात की। डॉ. सिंह ने श्री गोविंद लाल वोरा के निधन पर शोक-संवेदना प्रकट की। स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर भी मुख्यमंत्री के साथ थे।
डॉ. सिंह और श्री चन्द्राकर ने स्वर्गीय श्री वोरा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीगोपाल व्यास और विधायक अरूण वोरा भी इस मौके पर उपस्थित थे।