रायपुर 22 जनवरी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में 90 प्रतिशत पुलिस थानों के ऑनलाईन किए जाने की प्रशंसा की है।
श्री मोदी ने आज नई दिल्ली से प्रधानमंत्री प्रगति पोर्टल के अंतर्गत वीडियों कॉन्फ्रेंस के जरिए क्राईम एण्ड क्रिमिनल नेटवर्क एण्ड सिस्टमस (सीसीटीएनएस) के संबंध में राज्यों की समीक्षा की। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में 446 पुलिस थाने है।
इन पुलिस थानों को कम्प्यूटराईस करके 446 में से 437 को ऑनलाईन किया जा चुका है।इसमें से नौ थाना पहुंचविहीन क्षेत्र में है।जिसमें से चार इस महीने में ऑनलाईन हो जाएंगे। राज्य में 27 हजार पुलिस कर्मियों में से 26 हजार 500 पुलिस कर्मियों को क्राईम एण्ड क्रिमिनल नेटवर्क एण्ड सिस्टम्स (सीसीटीएनएस) के अंतर्गत ट्रेनिंग प्रदान की गई है।
प्रधानमंत्री द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग में छत्तीसगढ़ में 90 प्रतिशत पुलिस स्टेशनों को ऑनलाईन करने के कार्य की प्रशंसा भी की गई।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India