Wednesday , September 17 2025

बघेल ने बेटियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की दी बधाई

रायपुर 23 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटियों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।

श्री बघेल ने आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा कि यह दिन हमें नारी शक्ति की याद दिलाता है। आज ही के दिन हमें इंदिरा गांधी के रूप में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री मिली थी। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, लेकिन आज भी लैंगिक भेदभाव और महिलाओं के प्रति अत्याचार की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

उन्होने कहा कि आज समाज को अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। बेटियों के सशक्तिकरण के साथ हमें आज उन्हें सुरक्षित और सहज माहौल देने की भी जरूरत है। जिससे वह घर-परिवार के साथ देश-प्रदेश की उन्नति में भी सहभागी बन सकें। बेटियों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, और सुरक्षित माहौल देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।