Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 85 नये मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 85 नये मामले

नई दिल्ली 13 अप्रैल।दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 85 नये मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्‍या 1154 हो गई है।

दिल्‍ली सरकार के अनुसार राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 28 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और 24 लोगों की मौत हुई है। दिल्‍ली में 14 हजार 36 लोगों की जांच की गई है।दिल्‍ली में कोरोना संक्रमितों की अधिक संख्‍या वाले इलाकों को ऑरेंज जोन घोषित किया है। राजधानी में अत्‍यधिक संक्रमण वाले इलाकों को पहले ही रेड जोन घोषित किया जा चुका है।

मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल ने बताया कि इन क्षेत्रों में आज से सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है।दिल्‍ली में हॉटस्‍पॉट वाले क्षेत्रों की संख्‍या बढ़कर 43 हो गयी है। इस सूची में महावीर एनक्‍लेव, जैतपुर की खड्डा कॉलोनी, मदनपुर खादर की कच्‍ची कॉलोनी और मेहला मोहल्‍ला, अबू फजल एनक्‍लेव के एच और ई-ब्‍लॉक, ईस्‍ट ऑफ कैलाश के एच और ई-ब्‍लॉक तथा गढी इलाका भी शामिल हैं।