Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर भारत ने 4-0 से बढ़ाई बढ़त

न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर भारत ने 4-0 से बढ़ाई बढ़त

वेलिंग्‍टन 31 जनवरी।भारत ने चौथे ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 की बढत बना ली है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में कीवी टीम भी इतने ही रन बना पाई।सुपर ओवर में कीवियों के लिए टिम सिफर्ट और कॉलिन मुनरो मैदान पर उतरे थे। एक विकेट खोकर न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए।

भारत को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे, लेकिन केएल राहुल के शुरुआती वार और फिर कोहली के पराक्रम के बूते टीम इंडिया ने 5 गेंद पर ही 16 रन बना लिए।

श्रृंखला का पांचवां और अंतिम मैच रविवार को माउंट मॉन्‍गुन्‍ई में खेला जाएगा।