Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में दो अलग सड़क दुर्घटनाओं में 15 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में दो अलग सड़क दुर्घटनाओं में 15 लोगों की मौत

मुबंई 03 फरवरी।महाराष्ट्र में दो अलग सड़क दुर्घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सांगली जिले के जारे गांव में एक जीप के कुएं में गिर जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। ये लोग अंतिम संस्‍कार में भाग लेने सतारा जा रहे थे।

एक अन्‍य घटना में जलगांव जिले में कल रात एक डंपर और एक जीप के बीच टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई  और दो अन्य घायल हो गए। जीप में सवार दो परिवार चोपड़ा में एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।