Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / चुनाव आयोग ने योगी को बिरयानी मामले में जारी की नोटिस

चुनाव आयोग ने योगी को बिरयानी मामले में जारी की नोटिस

नई दिल्ली 06 फरवरी।दिल्‍ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए बयान पर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है।

आयोग के सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आतंकवादियों को बिरयानी वाले कथित बयान पर चुनाव आयोग ने आज कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने उनसे कल शाम पांच बजे से पहले नोटिस का जवाब देने को कहा है।

श्री योगी आदित्‍यनाथ ने एक फरवरी को चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषण में यह टिप्‍पणी की थी।