Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / थाइलैंड में सैनिक द्वारा गोली चलाने से 17 लोगो की मौत

थाइलैंड में सैनिक द्वारा गोली चलाने से 17 लोगो की मौत

बैंकाक 08 फरवरी।थाइलैंड के कोरात शहर में आज एक सैनिक द्वारा गोली चलाने की घटना में कम से कम 17 लोग मारे गए और अनेक घायल हुए।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि सेना का एक कनिष्ठ अधिकारी ने सैनिक शिविर से एक बंदूक और गोलियां चोरी करने से पहले अपने कमांडिंग ऑफिसर पर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद सैनिक ने बैंकाक के पुर्वोत्तर स्थित एक बुद्धि मंदिर और शहर के एक शापिंग सेंटर पर गोलियां चलाई।अधिकारियों ने शापिंग सेंटर को सील कर दिया है और संदिग्ध सैनिक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।