Tuesday , January 21 2025
Home / MainSlide / दार्जिलिंग में बंद वापस लिये जाने से जनजीवन हुआ सामान्य

दार्जिलिंग में बंद वापस लिये जाने से जनजीवन हुआ सामान्य

दार्जिलिंग 27 सितम्बर।पर्वतीय क्षेत्र में गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के साढ़े तीन महीने से जारी बंद को वापस लिये जाने के बाद जनजीवन आज सामान्य हो गया है।दुकानें और बाजार खुल गए हैं।

आंदोलन समाप्त होने की खबर मिलते ही मशहूर पर्यटक स्थल दार्जिलिंग के बाजारों में रौनक लौट आई। बसें और अन्य वाहन सामान्य रूप से चल रहे हैं।अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर 15 जून से शुरू अपने आंदोलन को गोरखा जन मुक्ति मोर्चा ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अपील पर कल रात वापस ले लिया था।

गृहमंत्री श्री सिंह ने मोर्चा के नेताओं से कहा था कि किसी भी समस्या को हल करने के लिए लोकतंत्र में बातचीत ही एकमात्र रास्ता है।उन्होने कहा कि संयम से आपसी बातचीत से कानूनी दायरे के तहत समस्या का हल निकाला जा सकता है। गृहमंत्री ने केन्द्रीय गृहसचिव से सभी संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाने को कहा है।