नई दिल्ली 12 सितम्बर।केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने रेलों की बड़ी लाइन के बाकी बचे रेलमार्गों के विद्युतीकरण को भी मंजूरी दे दी।
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बाकी बचे 13 हजार 675 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया जाएगा। इस पर करीब एक खरब 20 अरब रूपये व्यय होंगे।उन्होने कहा कि ..हमारा निश्चय है कि भारत को प्रदूषण मुक्त किया जाए। जिसके लिए ट्रेनों में भी डीजल ट्रैक्शन कम करके इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन को प्रोत्साहन देने का निर्णय तीन वर्ष पहले भारत सरकार ने लिया था।
उन्होने कहा कि..आज कैबिनेट ने 12 हजार134 करोड़ की लागत पे बैलेंस 13675 किलोमीटर को इलेक्ट्रिफाइट करने की मंजूरी दे दी। इससे जो बचत होगी अनुमान है,लगभग 13-14 हजार करोड़ रुपए की सालाना बचत होगी..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India