पुणे 12 फरवरी।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि रिजर्व बैंक द्वारा किये गये उपायों से वित्तीय अनियमितताओं को रोकने में मदद मिलेगी।
श्री कोविंद आज यहां राष्ट्रीय बैंक प्रबंधन संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन उपायों से देश की वित्तीय प्रणाली को अधिक विश्वसनीय बनाने के साथ साथ बैंकिंग क्षेत्र में अधिक स्थिरता लाने में सहायता मिलेगी।
राष्ट्रपति ने वित्तीय समावेशन पर कहा कि सरकार ने अब तक बैंकिंग सुविधाओं से वंचित रहे लोगों तक पहुंच बढ़ाने के लिए कई प्रभावी उपाय किये हैं।
समारोह में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, रिजर्व बैंक के गर्वनर और राष्ट्रीय बैंक प्रबंधन संस्थान के अध्यक्ष शक्तिकांत दास, रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर, कार्यकारी निदेशक, कई बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों के प्रमुख और निदेशक उपस्थित थे।