Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / एआईसीसी के प्रभारी पी.एल.पुनिया कल रायपुर के एक दिवसीय दौरे पर

एआईसीसी के प्रभारी पी.एल.पुनिया कल रायपुर के एक दिवसीय दौरे पर

रायपुर 12 फरवरी।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया कल 13 फरवरी  को एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुचेगे।

पार्टी की विज्ञप्ति के अनुसार श्री पुनिया सुबह 10.15 बजे नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर पहुंचेगे। दोपहर 12 बजे राजीव भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे।

श्री पुनिया इसके बाद सभी उपस्थित प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगणों के साथ-साथ मोर्चा संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक लेंगे। छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया शाम को वापस दिल्ली लौट जायेंगे।