Sunday , October 5 2025

छत्तीसगढ़ में तालाब में डूबने से तीन बहनों की मृत्यु

बलरामपुर 28 मई।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आज तीन बच्चियों के डबरी के गहरे पानी में डूबने से हुई मृत्यु हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के विकासखंड रामचन्द्रपुर के ग्राम सिलाजु के कलोरियापारा में आज दोपहर पांच बच्चियां गांव के डबरी में नहाने गई थी। जिसमें से तीन बहनें संगीता (13 वर्ष), निर्मला (10 वर्ष) और पूजा (12 वर्ष) के नहाते-नहाते गहरे पानी में जाने के फलस्वरूप मृत्यु हो गई।

जिला प्रशासन द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की जा रही है।