
रायपुर 27 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में ढाई साल के भीतर 55 लाख 60 हजार लोगों को निःशुल्क मोबाइल दिए जायेंगे।इसके लिए एक हजार 230 करोड़ रूपए खर्च किए जायेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत 50 लाख 80 हजार हितग्राहियों को चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 और शेष को अगले वित्तीय वर्ष 2018-19 में मोबाइल फोन बांटने का लक्ष्य है। इनमें 40 हजार 10 हजार ग्रामीण हितग्राही और पांच लाख 60 हजार शहरी गरीबों सहित तकनीकी और गैर तकनीकी कॉलेजों के पांच लाख 10 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।
प्रथम चरण में इस पर 1128 करोड़ रूपए की लागत आने का अनुमान है। शेष चार लाख 80 हजार परिवारों को वित्तीय वर्ष 2019-20 में मोबाइल फोन दिए जाएंगे, जिस पर अनुमानित 102 करोड़ रूपए की लागत आएगी।
राज्य के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।योजना का क्रियान्वयन राज्य सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिक की संस्था ’चिप्स’ के माध्यम से किया जाएगा।योजना के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार, शहरी गरीब परिवार और कॉलेजों के युवाओं को निःशुल्क मोबाइल फोन दिए जाएंगे। परिवार में महिला होने की स्थिति में महिला को ही यह फोन दिया जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India