Sunday , October 5 2025

एनआईए ने पुलवामा आतंकी हमले मामले में एक को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/श्रीनगर 28 फरवरी।पुलवामा आतंकी हमले मामले में राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जैश ए मोहम्‍मद के शकीर बशीर माग्रे को गिरफ्तार किया है।यह पुलवामा में हाजीबल का रहने वाला है।

एनआईए सूत्रों के अनुसार समझा जाता है कि इसने आत्‍मघाती हमलावर आदिल अहमद डार को शरण दी थी और उसे विस्‍फोटक सामग्री उपलब्‍ध कराई थी। प्रांरभिक पूछताछ में पता चला है कि पिछले वर्ष पुलवामा हमले के सिलसिले में इस आतंकी ने जैश ए मोहम्‍मद के अनेक आतंकवादियों को हथियार, बारूद और नगदी उपलब्‍ध कराये थे।

सूत्रों ने बताया कि माग्रे ने ही केन्‍द्रीय रिजर्ब पुलिस बल(सीआरपीएफ) के काफिले की जानकारी आतंकवादियों को दी थी।

ज्ञातव्य हैं कि पिछले वर्ष फरवरी में कश्‍मीर में पुलवामा में आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।