Wednesday , October 15 2025

अमरीका-तालिबान समझौते को अफगानिस्तान ने किया खारिज

काबुल 01 मार्च।अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने अमरीका-तालिबान समझौते को खारिज करते हुए जेलों में बंद आतंकवादियों की रिहाई की शर्त को अस्‍वीकार कर दिया है।

श्री गनी ने आज यहां यह भी कहा कि पूर्ण युद्धविराम के लक्ष्‍य तक पहुंचने के लिए हिंसा में कमी लाने के प्रयास जारी रखे जाएंगे।

अमरीका और तालिबान के बीच कल कतर में हुए ऐतिहासिक समझौते में दस मार्च तक एक हजार सरकारी बंदियों को छोडे जाने के बदले में पांच हजार तालिबान बंदियों की रिहाई की बात कही गई थी। विदेशी सैनिकों की वापसी के लिए 14 महीने की समय सीमा तय की गई है।