नई दिल्ली 04 मार्च।केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज नागर विमानन क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की नई नीति को मंजूर दे दी हैं।
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि इस नीति में संशोधन का उद्देश्य एयर इंडिया में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को अनुमति प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय(एनआरआई) स्वत: मंजूरी प्रक्रिया के जरिए एयर इंडिया का शत-प्रतिशत शेयर खरीद सकते हैं।
उन्होने बताया कि..एयर इंडिया का स्ट्रेटेजिक सेल होगा तो उसमें जो भी एनआरआई भारतीय नागरिक है, उनको भी खरीद में अवसर मिले। इसके लिए बहुत बड़ा निर्णय लिया है। पहले जो स्कीम थी, उसमें एनआरआई केवल 49 परसेन्ट ले सकते थे। अब वो 100 फीसदी ले सकते हैं..।