Saturday , January 4 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की एक सीट के लिए मतदान जारी

छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की एक सीट के लिए मतदान जारी

रायपुर 23 मार्च।छत्तीसगढ़ की राज्यसभा की एक सीट के लिए मतदान जारी है।इस बीच कांग्रेस को वोट देने का ऐलान करने वाले असम्बद्द सदस्य समेत जनता कांग्रेस से जुड़े तीन विधायकों ने कांग्रेस को झटका दे दिया है।

विधानसभा में सुबह 09 बजे मतदान शुरू हुआ।इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय एवं कांग्रेस के लेखराम साहू के बीच सीधा मुकाबला है।विधानसभा में सदस्यों की संख्या भाजपा के पक्ष में है लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार को क्रास वोटिंग के जरिए अपनी जीत का विश्वास है।

राज्य में 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या 49 है जबकि उसे एक निर्दलीय का भी मत मिलना लगभग तय है।वहीं कांग्रेस को 38 सदस्यों के अलावा असम्बद्द सदस्य अमित जोगी का भी मत मिलना तय था।श्री जोगी ने स्वयं कांग्रेस उम्मीदवार को मत देने का ऐलान किया था।सदन में एक सदस्य बसपा का है,और उसने पार्टी आलाकमान से संदेश मिलने पर ही अपना मत भाजपा के विरोध में देने का ऐलान कल देर शाम किया।

मतदान शुरू होने के कुछ घंटे बाद असम्बद्द सदस्य अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस को वोट देने के ऐलान के बाद भी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया ने दो दिन पहले जनता कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग किया।अगर वह इसके लिए माफी नही मांगते तो वह मतदान नही करेंगे।उनके साथ ही विधायक आर.के.राय एवं सियाराम कौशिक भी वोट नही करेंगे।