Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में सात जवान घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में सात जवान घायल

(फाइल फोटो)

जगदलपुर 21 मार्च। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतागुफा और बुर्कापाल के बीच मिनप्पा के जंगल में फोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात जवान घायल हो गये है जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई गई है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अऩुसार सुकमा जिले के चिंतागुफा में दोपहर बाद सर्च ऑपरेशन से लौट रहे जवानों पर पहले से ही घात लगाये नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। लगभग दो घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की गोली लगने से सात जवान घायल हो गए।
सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड़ में कुछ नक्सली भी मारे गए है,जिनके शव नक्सली ले जाने में कामयाब हो गये।