रायपुर 25 मार्च।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भोपाल में 20 मार्च को हुई प्रेस कान्फ्रेंस में शामिल छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को स्वास्थ्य अधिकारियों से सम्पर्क करने की सलाह दी गई है।
राज्य के जनसम्पर्क आयुक्त ने आज यहां कहा कि 20 मार्च को भोपाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री की प्रेस कान्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ के भी कुछ पत्रकारों के शामिल होने तथा उऩके वहां विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की जानकारी मिली है।
उन्होने कहा कि इस प्रेस कान्फ्रेंस में शामिल एक पत्रकार के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है,इस कारण प्रेस कान्फ्रेंस में शामिल राज्य के पत्रकार कोरोना वायरस बचाव प्रोटोकाल के तहत तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों से सम्पर्क करें और उनके निर्देशानुसार अपने आपको सेल्फ क्वारंटाइन करे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India