Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / देश में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी- जावड़ेकर

देश में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी- जावड़ेकर

नई दिल्ली 25 मार्च।केन्द्र सरकार ने कहा है कि देश में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी पत्रकारों को जानकारी देते हुए कि कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।उन्होने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम का अच्‍छा उपाय सोशल डिस्‍टेंसिंग यानी एक-दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखना है।

उऩ्होने कहा कि आवश्‍यक सेवाओं की सारी दुकानें रोज चालू रहेगी, पूरे 21 दिन चालू रहेगी। दूध हो, दवा हो, सब्‍जी हो, किराना हो, जो भी जीवनावश्‍यक चीज हैं उन सब की दुकानें चालू रहेंगी। लेकिन उसमें हमें क्‍या करना है ये दिखाने जैसा है। वहां दुकान में जाकर भीड करेंगे तो सारा प्रपज ही खत्‍म होगा और इसलिए बेहद जरूरी है सोशल डिस्‍टेंसिंग..।

श्री जावडेकर ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में भी सोशल डिस्‍टेंसिंग के इस नियम का पालन किया गया।उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि 21 दिन का लॉकडाउन हमारे,हमारे समाज के और हमारे देश के हित में है।