नई दिल्ली 26 मार्च।दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने मुसलमानों से अपील की है कि वे जुम्मे और बाकी सभी दिन मस्जिद की बजाए घर में ही नमाज़ पढ़ें। उन्होंने लोगों से कहा कि वे लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें।
श्री इमाम ने आज यहां कहा कि आज तमाम इंसानियत और हमारा मुल्क कोरोना वायरस की मौलिक बीमारी से मुतासिर है।यह वक्त सिर्फ और सिर्फ एहतियात और प्रीकॉशन्स का है। हुकुमत की जानिब से जो भी स्टैप्स उठाये जा रहे हैं उस पर सख्ती के साथ अमल करने का है।
उऩ्होने कहा कि लोगों को घरों पर ही नमाज़ पढ़ने की हिदायत दी गई है और लोग इस पर अमल भी कर रहे हैं। कल जुम्मा है, तमाम ओलामा की यही राय है लोग घरों में नमाज़ जरूर अदा करें।