रायपुर 27 मार्च।छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के मद्देनजर प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों में कार्यरत स्वच्छता कमांडो की सेवा अवधि दो माह बढ़ाने का निर्णय लिया है ।
नगरीय प्रशासन मंत्री डा.शिव कुमार डहरिया ने इस आशय के आदेश दूरभाष के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।उन्होने बताया कि सभी नगरीय निकायों में इस दौरान विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिये प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों में कार्यरत स्वच्छता कमांडो की सेवा अवधि दो माह बढ़ाने का निर्णय लिया है ।
नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने उक्त आदेश के परिपालन में प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों में कार्यरत स्वच्छता कमांडो की सेवा अवधि दो माह बढ़ाने के निर्देश नगर निगम के आयुक्तों , नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भेज दिए हैं।जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि नगरीय निकायों में पार्षद मद से भी साफ-सफाई की जाएगी।