रायपुर 29 मार्च।राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम और जरूरतमंदों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रूपए प्रदान किए है।
सांसद वर्मा ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। इस महामारी को छत्तीसगढ़ में पांव पसारने से रोकने के लिए राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य अमला पुरजोर तरीके से लगा हुआ है।
उन्होंने इस बीमारी के प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने और कारगर उपायों के लिए अपने सांसद क्षेत्र विकास योजना (सांसद निधि) से मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रूपए प्रदान किया है।