Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / श्मशान घाट की छत गिर जाने से 17 लोगों की मौत

श्मशान घाट की छत गिर जाने से 17 लोगों की मौत

गाजियाबाद/लखनऊ 03 जनवरी।उत्‍तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में श्‍मशान घाट की छत गिर जाने से 17 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब श्‍मशान घाट पर अपने परिजन का अंतिम संस्‍कार करने के लिए बडी संख्‍या में लोग पहुंच गए थे। राहत और बचाव कार्य के लिए राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल को लगाया गया था।मेरठ मंडल की आयुक्‍त श्रीमती अनिता मेश्राम ने कहा कि घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया और मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मुख्‍यमंत्री ने मेरठ मंडल के आयुक्‍त और जोन के पुलिस अपर महानिदेशक को मौके पर जाकर जांच करने और विस्‍तृत रिपोर्ट देने को कहा है।