Monday , January 12 2026

पांच लाख रुपये तक का लम्बित आयकर रिफंड होगा तत्काल जारी

नई दिल्ली 08 अप्रैल।केन्द्र सरकार ने पांच लाख रुपये तक की राशि के लम्बित आयकर रिफंड तत्‍काल जारी करने का फैसला किया है। इससे लगभग 14 लाख करदाताओं का लाभ होगा।

सरकार ने सभी लम्बित जीएसटी और सीमा शुल्क रिफंड की राशि भी तत्काल जारी करने का निर्णय किया है। इससे सूक्ष्‍म, मध्‍यम और लघु उद्यम सहित लगभग एक लाख छोटे व्‍यवसायों को लाभ होगा। रिफंड की यह कुल राशि 18 हजार करोड़ रूपये के लगभग होगी।

कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए सरकार ने करदाताओं और व्यापारियों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए यह निर्णय किया है।