Tuesday , December 10 2024
Home / MainSlide / देश में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 353 लोगों की मौत

देश में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 353 लोगों की मौत

नई दिल्ली 14 अप्रैल।देश में पिछले 24 घंटे में 1463 व्‍यक्तियों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्‍या अब 10815 हो गई,जबकि 353 लोगों की जान गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के प्रतिनिधि ने आज यहां संवाददाता सम्‍मेलन में बताया कि अब तक एक 1190 रोगि‍यों को उपचार के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दी गई है।देश में 602 समर्पित कोविड-19 अस्‍पताल बनाये गए हैं।उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बुनियादी ढांचा बढ़ाने के लिए राज्‍यों के साथ मिलकर काम कर रही है।

उन्होने कहा कि संक्रमित क्षेत्रों का आकलन करने के बाद उन क्षेत्रों को लॉकडाउन से ढ़ील दी जायेगी जहां वायरस के संक्रमण पर काबू पा लिया है।उन्होने कहा कि इस समय मुख्‍य प्रयास कोविड-19 के संक्रमण की कड़ी को तोड़ना है।