Monday , March 17 2025
Home / MainSlide / मध्यप्रदेश में छह जि़लों में तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में छह जि़लों में तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी

भोपाल 21 अगस्त।मध्‍यप्रदेश में मौसम विभाग ने छह जि़लों में तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के अनुसार प्रदेश के होसंगाबाद,जबलपुर,बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी और हरदा जिलों में अत्यन्त भारी वर्षा होने की आशंका है। इसके अलावा विभाग ने 12 जिलों में बहुत भारी बारिश के लिये ऑरेंज अलर्ट और भोपाल सहित 16 अन्य जिलों के लिये भारी बारिश के लिये येलो अलर्ट जारी किया है।

बारिश के कारण कई स्थानों पर नदियां और नाले उफान पर हैं।इससे जनजीवन पर असर पड़ा है और विभिन्न शहरों और ग्रामीण इलाकों के बीच सड़क सम्पर्क बन्द हो गया है। पिछले 24 घंटे में नरसिंहपुर जिले में 105 मिलीमीटर और भोपाल शहर में 80.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।