वाशिंगटन 19 अप्रैल।अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर चीन कोरोना वायरस का जान-बूझकर प्रसार करने का जिम्मेदार पाया गया तो उसे इसके नतीजे भुगतने होंगे।
श्री ट्रंप ने आरोप लगाया कि इस संकट को लेकर चीन का रवैय्या संदिग्ध रहा है और इस समस्या से उबरने में चीन ने शुरूआती दिनों में सहयोग नहीं किया।
श्री ट्रंप ने कहा कि कोरोना वायरस के गलती से बेकाबू हो जाने और इसे जान-बूझकर एक विकराल संकट बनने देने के बीच का अंतर बहुत बड़ा है।
इस बीच चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात से इंकार किया कि चीन ने इस मामले में कुछ छिपाया है। मंत्रालय ने आरोप लगाया कि अमरीका इस मुद्दे को लेकर लोगों का ध्यान भटकाना चाहता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India