मुबंई 25 अप्रैल।महाराष्ट्र में कोविड महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होने से राज्य इस बीमारी का केन्द्र बना हुआ है।
मुम्बई, पुणे, नागपुर, नासिक और मालेगांव सहित अन्य स्थानों पर कोविड संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। एक मात्र कोरोना संक्रमित रोगी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वासिम कोरोना मुक्त जिला बन गया है।
गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के 15 पुलिस अधिकारियों सहित कुल 96 पुलिसकर्मियों में भी कोराना का संक्रमण हुआ है। मालेगांव भी कोरोना संक्रमण का एक प्रमुख केंद्र बन गया है। यहां कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। पिछले 12 घंटों में माले गांव में दो महिलाओं समेत आठ नए मामले दर्ज किए गए हैं। मालेगांव में अब तक कुल 124 कोरोना मरीज पाए गए हैं।