
बक्सर(बिहार) 20 अप्रैल। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन को अवसरवादी करार देते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल ‘कुर्सी’ के लिए पाला बदलते हैं।
श्री खरगे ने आज यहां कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान’ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा से हाथ मिला लिया है।उन्होंने सवाल किया कि बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वादे का क्या हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी झूठ की फैक्टरी चला रहे हैं।
श्री खरगे ने कहा कि बिहार के लोगों को नीतीश कुमार से पूछना चाहिए कि प्रधानमंत्री मोदी ने 18 अगस्त 15 को बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ? उन्होंने लोगों से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राजग सरकार को सत्ता से बाहर करने तथा ‘महागठबंधन’ के दलों को वोट देने का आह्वान किया।
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हाल में दाखिल किये गये आरोपपत्र पर खरगे ने कहा,‘‘यह कांग्रेस को निशाना बनाने के लिए किया गया है। हमारे नेताओं को डराया नहीं जा सकता है। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India