Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में अब तक कोरोना के कुल 24942 मामलों की पुष्टि

देश में अब तक कोरोना के कुल 24942 मामलों की पुष्टि

नई दिल्ली 25 अप्रैल।देश में अब तक कोविड-19 के कुल 24 942 मामलों की पुष्टि हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार ठीक हुए 5210 लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 779 लोगों की मृत्‍यु हुई है।इसके साथ ही अब कोविड-19 के 18 953 सक्रिय मरीज हैं।

इस बीच कोविड-19 संक्रमण की ताज़ा स्थिति का आकलन करने के लिए चार केंद्रीय दल आज अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई और हैदराबाद के दौरे पर है। इन टीमों का गठन गृह मंत्रालय की ओर से किया गया है।