गुवाहाटी/कोलकाता 09 मार्च।असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने का काम आज शाम समाप्त हो गया।
दोनों राज्यों में पहले चरण का मतदान 27 तारीख को होगा।असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज माजुली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।विभिन्न दलों के कई वरिष्ठ उम्मीदवारों ने पहले चरण में नामांकन दाखिल किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा, विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता देवव्रत सैकिया और पूर्व मंत्री रॉकीबुल हुसैन ने नामांकन पत्र जमा किया।
सत्तारूढ़ भाजपा के लिए, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी, वरिष्ठ मंत्री रंजीत दत्ता और जोजन मोहन मैदान में हैं। असम गण परिषद के अध्यक्ष अतुल बोरा और कार्यकारी अध्यक्ष केशब महंत भी पहले चरण में फिर से चुनाव जीतने की कोशिश करेंगे। उनके अलावा, असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरिन ज्योति गोगोई और राएजोर दल के अध्यक्ष अखिल गोगोई भी इस चरण में चुनाव में हैं।