रायपुर 30 सितम्बर।बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी का पर्व आज छत्तीसगढ़ में परम्परागत ढ़ग से मनाया गया।इस अवसर पर रावण,मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतले जलाए गए।कई स्थानों पर मेले भी लगे।
राजधानी में दशहरा मेले का मुख्य आयोजन डब्ल्यूआरएस मैदान में आयोजित हुआ,जिसमें 102 फुट ऊंचे रावण और लगभग 70 फुट ऊंचे कुंभकरण एवं मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया।इसके बाद शानदार आतिशबाजी हुई और लेजर शो का आयोजन हुआ।इस मौके पर मुबंई के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह,लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत,पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद रमेश बैस भी इस मौके पर मौजूद थे।
राजधानी में दूसरा मुख्य मुख्य आयोजन रावणभाठा मैदान में हुआ।यहां भी रावण कुंभकरण एवं मेघनाथ के विशालकाय पुतलों का दहन किया।कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।इसके अलावा बीटीआई ग्राउन्ड,रोहिणीपुरम,चौबे कालोनी,सप्रे शाला मैदान,मोहबा बाजार सहित लगभग डेढ़ दर्जन स्थानों पर रावण दहन के कार्यक्रम हुए।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India