मुबंई 29 अप्रैल।जाने-माने अभिनेता इरफ़ान खान का आज सुबह यहां के एक अस्पताल में निधन हो गया।
श्री खान 54 वर्ष के थे और कैंसर से पीडि़त थे। 2018 में उनमें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था। चार दिन पहले ही इरफ़ान खान की मां का निधन हुआ था। पेट में संक्रमण के बाद उन्हें एक अस्पताल में गहन जांच इकाई में भर्ती किया गया था।
इरफ़ान खान का बॉलीवुड में सफर 1988 में मीरा नायर की फिल्म सलाम बॉम्बे से शुरू हुआ था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन मकबूल, लाइफ इन ए मेट्रो, पान सिंह तोमर और पीकू जैसी फिल्मों से उन्हें खास पहचान मिली।
इरफ़ान खान ने स्लम डॉग मिलेनियर, अ माइटी हार्ट, जुरासिक वर्ल्ड और द अमेजिंग स्पाइडर मैन जैसी अनेक अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में भी काम किया। उनकी फिल्म लाइफ ऑफ पाय ने बड़े पैमाने पर सफलता हासिल की।