Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / भारतीय पैनोरमा में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की घोषणा

भारतीय पैनोरमा में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की घोषणा

पणजी 05 नवम्बर।भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने 52वें संस्करण में भारतीय पैनोरमा में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की घोषणा कर दी है।

गोवा में 20 से 28 नवंबर तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान चयनित फिल्मों को सभी प्रतिनिधियों के सामने प्रदर्शित किया जाएगा। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शन के लिए 25 फीचर फिल्मों का चयन किया गया है।

समकालीन 221 भारतीय फिल्मों से चयनित फीचर फिल्मों के इस पैकेज में भारतीय फिल्म उद्योग की जीवंतता और विविधता को दर्शाया गया है।