Sunday , September 28 2025

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 2553 नये मामले सामने आए

नई दिल्ली 04 मई।देश में पिछले 24 घंटों के दौरान  कोरोना संक्रमण के 2553 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना के कुल मरीजों की संख्‍या 42553 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज यहां बताया कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का अनुपात साढ़े 27 प्रतिशत से अधिक है।उन्‍होंने यह भी बताया कि अब हमें कुछ नई आदतें अपनानी होंगी, जिनमें सार्वजनिक स्‍थल पर मास्‍क लगाना और शरीर को ढक कर रखना अनिवार्य होगा और संक्रमण वाले इलाकों के बाहर भी एहतियाती कदम उठाने होंगे।

उन्‍होंने कहा कि लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से ढील दी जा रही है, लेकिन संक्रमण मुक्ति के उपायों का पूरी तरह पालन करना होगा, उपचार प्रबंधन को कुशल बनाना होगा और संक्रमण निवारण तथा नियंत्रण को जारी रखना होगा।

श्री अग्रवाल ने कहा कि..यह एक ऐतिहासिक तथ्‍य है कि सुरक्षित दूरी का पालन न करने से, प्रतिबंधों में भी ढील देने पर तेजी से संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि लोग अपनी सामाजिक जिम्‍मेदारी को समझें और दिशा-निर्देशों का पालन करें..।