Sunday , September 22 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित अब केवल छह मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित अब केवल छह मरीज

रायपुर 11 मई।छत्तीसगढ़ में चार संक्रमित मरीजो को ठीक होने के बाद आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) रायपुर से डिस्चार्ज किए जाने के बाद कोरोना संक्रमित केवल छह मरीज ही अस्पताल में शेष रह गए है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने ट्वीट कर बताया कि एम्स से चार मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।डिस्चार्ज होने वाले दो मरीज कबीरधाम जिले के तथा दो सूरजपुर जिले के है।इन्हे मिलाकर पिछले तीन दिनों में एम्स से 15 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

इस समय कुल छह संक्रमित मरीजो का उपचार एम्स में चल रहा है।इनकी भी स्थिति डाक्टरों ने स्थिर बताई है।राज्य में कल तक कुल 25282 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें 24186 मरीजो के सैंपल निगेटिव मिले।अभी 1037 सैंपल की जांच जारी है।

राज्य में अभी तक कुल 59 संक्रमित मरीज मिले है जिसमें से 53 मरीजो को पूरी तरह से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।इनमें 51 का एम्स रायपुर तथा एक- एक का राजनांदगांव मेडिकल कालेज एवं अपोलो बिलासपुर में उपचार किया गया।