Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / राहुल अमेठी का चार अक्टूबर से ही करेंगे तीन दिवसीय दौरा

राहुल अमेठी का चार अक्टूबर से ही करेंगे तीन दिवसीय दौरा

अमेठी 01 अक्टूबर।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का चार अक्टूबर से ही तीन दिवसीय दौरा शुरू करेंगे।हालांकि अमेठी के जिला प्रशासन ने उन्हे दशहरे, दुर्गा विसर्जन और मोहर्रम के कार्यक्रमों की वजह से अपने दौरे को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था।

श्री गांधी अमेठी का तीन दिवसीय दौरा चार अक्टूबर से शुरू करेंगे और छह अक्टूबर को उनका दौरा समाप्त होगा।अमेठी के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अमेठी के जिला कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि 05 अक्टूबर तक ज़िले का पुलिस बल दशहरे, दुर्गा विसर्जन और मोहर्रम के कार्यक्रमों से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त रहेगा लिहाज़ा उस समय राहुल गांधी के दौरे के लिए क़ानून व्यवस्था बनाए रखने में दिक्कत होगी।इसलिए राहुल पांच अक्टूबर के बाद दौरा करें।  

    वहीं कांग्रेस का मानना है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी की 10 अक्टूबर को अमेठी की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर प्रशासन के जरिए राहुल को दौरे को रोकने की कोशिश की जा रही है जिसे स्वीकार नही किया जा सकता।कांग्रेस ने कहा है कि अमेठी गांधी परिवार के लिए घर के समान है,राहुल जी अमेठी के सांसद है उन्हे सुरक्षा के नाम पर रोकने का हथकंडा अपनाना शर्मनाक है।

कांग्रेस ने साफ कह दिया है कि राहुल अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही दौरा करेंगे।अब यह सरकार पर निर्भर है कि उन्हे सुरक्षा वह मुहैया करवाती है या फिर नही।कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी अमेठी से पिछला संसदीय चुनाव लड़ चुकी है और मंत्री बनने के बाद वह राहुल के दौरे के तुरंत बाद अमेठी  का दौरा करती रही है।भाजपा इस बार राहुल को अमेठी में स्मृति के जरिए फिर घेरने के प्रयास में है।राहुल के इस दौरे में प्रशासन के रूख के बाद अमेठी में आने वाले दिनों में भाजपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टकराव तय माना जा रहा है।