Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / कोरोना से देश में अभी तक 3720 मौते

कोरोना से देश में अभी तक 3720 मौते

नई दिल्ली 23 मई।कोरोना वायरस से देश भर में पिछले 24 घंटों में 137 मौत हुई हैं,जिससे अब तक इस महामारी से मौत का शिकार हुए लोगों की कुल संख्‍या 3720 हो गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देश भर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 51784 लोग अब तक स्‍वस्‍थ हुए हैं और स्‍वस्‍थ होने की दर 41.39 प्रतिशत हो गयी है।

पिछले 24 घंटों में 3250 रोगी ठीक हुए हैं और कोरोना के 6654 नये मामले भी सामने आये हैं जिससे देश भर में संक्रमित लोगों की संख्‍या एक लाख 25 हजार 101 हो गयी है।