लास वेगास 02 अक्टूबर। अमेरिका के लास वेगास में आज एक संगीत समारोह के दौरान अंधाधुंध गोलीबारी की घटना में 20 से अधिक लोग लोग मारे गये हैं और करीब 100 घायल हुए हैं।
पुलिस ने दावा किया है कि हमलावर को मार दिया गया है।शहर से सनसेट सिट्रप इलाके में एक जगह पर और इसी तरह की घटना की खबर है लेकिन पुलिस ने पुष्टि नही की है।लास वेगास के अस्पताल में घायल तमाम लोगो को इलाज के लिए लाया गया है।
प्रत्क्षदर्शियों के अनुसार मांडले बी कसीनों की ऊपरी मंजिल से उन्होने गोलीबारी की आवाजे सुनी।लोगो को पुलिस ने घटनास्थल से दूर रहने की हिदायत दी है।मौके पर बहुत बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है।घटना के बाद लास वेगास हवाई अड्डे से कई उड़ानों के रूट बदल दिए जाने की भी खबर है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India