नई दिल्ली 08 मई।बंगाल की खाडी के दक्षिण-पूर्व में उठा समुद्री तूफान असानी 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर बढ गया है। इसके मंगलवार तक उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढते हुए आंध्रप्रदेश और ओडिसा तट की ओर पहुंचने की आशंका है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार तूफान के असर से ओडिसा के तटवर्ती इलाकों और आंध्रप्रदेश के उत्तर तटीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर सामान्य तथा कुछ स्थानों पर जोरों की बारिश हो सकती है। इस दौरान मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
उधर बंगाल की खाडी के दक्षिण-पूर्व में समुद्री तूफान असानी के जोर पकडने के कारण बंगलादेश के मौसम विभाग ने चटगांव, कॉक्स बाजार, मोंगला और पायरा बंदरगाहों पर खतरे के संकेत नम्बर दो लगाने को कहा है।