Saturday , January 11 2025
Home / देश-विदेश / अच्छी फसल के लिए मृदा की जानकारी होना बहुत जरूरी.. 

अच्छी फसल के लिए मृदा की जानकारी होना बहुत जरूरी.. 

प्रायगराज। अच्छी फसल के लिए मृदा की जानकारी होना बहुत जरूरी है। किसानों को मृदा परीक्षण कराना चाहिए। जिससे उन्हें यह जानकारी होगी कि मिट्टी में किस फसल को लगाना उचित होगा। यह बातें उप निदेशक कृषि वीके शर्मा ने सरदार पटेल संस्थान में किसान सम्मेलन में कहीं। नौ दिनी किसान सम्मेलन के तीसरे दिन उप निदेशक ने किसानों को उपज बढ़ाने के तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कई बार हम अच्छी कमाई को ध्यान में रखकरफसल लगाने का काम करते हैं, लेकिन वहां की मिट्टी किस प्रकार की फसल के लिए उपयोगी है पहले इसकी जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि भगवतपुर क्षेत्र में सेबिया अमरूद के लिए मिट्टी सबसे उपयोगी है। यहीं पर यह अमरूद होगा। अन्य किसी क्षेत्र में पौधे लगाने पर ऐसा लाल अमरूद नहीं हो सकता है।